Pulwama हमले पर Navjot Singh Sidhu को क्या कह गए Congress Leader Digvijay Singh | वनइंडिया हिंदी

2019-02-19 140

Pulwama Colen : Congress leader Digvijay Singh reaction on Navjot Singh Sidhu . In a loaded statement that could have implications within the Congress, senior party leader Digvijaya Singh on Tuesday asked Punjab Congress minister Navjot Singh Sidhu to prevail upon his “friend” Imran Khan.The reference to the Pakistan Prime Minister was apparently in the context of statements made by Sidhu in the wake of the deadly attack on the CRPF convoy in Pulwama.

पुलवामा हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू को क्या कह गए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह | कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कश्मीर मुद्दे पर सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी पार्टी के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा। उन्होंने कश्मीर की समस्या के समाधान के लिए सभी पार्टियों को एकजुट होकर रोडमैप बनाने की बात कही। बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए सिद्धू पर भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपको दोस्त इमरान खान की वजह से गाली पड़ रही है, अपने दोस्त को समझाएं।

#Pulwama #PulwamaColen #NavjotSinghSidhu #DigvijaySingh